कानपुर देहात: जनपद के रूरा थाना क्षेत्र के मझपटिया गांव स्थित श्री मती गया देवी छेदीलाल इंटर कॉलेज परिसर में यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। एसएमटी जी डी सी एल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र यादव ने संवाददाता सचिन अग्निहोत्री से कहा कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है । अच्छे अंक प्राप्त कर बच्चों ने विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है ।
हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर छात्रा लक्ष्मी सिंह, काव्या , कशिश , श्रुति सिंह, रिंकी , सौम्या छात्र अंकुल गुप्ता,चेतन तो वहीं इंटर छात्रा तनु , संध्या और छात्र सिद्धांत, शोभित पाल ,धीरेंद्र ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर और मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य महेंद्र यादव, सतेंद्र मिश्रा, बीडी यादव, श्रवण कुमार सिंह, अरविंद , शैलेंद्र सविता, रमाकांत तिवारी, हरनाम सिंह, गजराज सिंह, सुनील, वीरेंद्र यादव, अर्चना , शिवा जी आदि शिक्षक गण मौजूद रहें।
Comments are closed.