आगरा:बुधवार की रात एक किशोरी ने छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई।मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी का है। यहां के निवासी जूता कारीगर गोविंद की बेटी सलोनी (17) कैलाश विहार स्थित रंगजी हाइट्स में सिमी आनंद के फ्लैट में दो बच्चों की देखभाल करती थी। पुलिस ने बताया कि अकेली रहने वाली 62 वर्षीय सिमी आनंद की बेटी और दामाद पंजाब में जॉब करते हैं। बेटी के दो साल और दस साल के बेटे नानी के यहां रहते हैं।
सिमी आनंद ने अपनी देखभाल के लिए कविता नाम की घरेलू सहायिका (मेड) को रखा हुआ है, जबकि बच्चों को सलोनी संभालती थी। शाम तकरीबन सात बजे सलोनी ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। तेज आवाज को सुनकर गार्ड और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। अपार्टमेंट के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए, लेकिन तब तक सलोनी की मौत हो चुकी थी।सूचना पर पुलिस पहुंची। सूचना पर पुलिस पहुंची।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसआई हरीश शर्मा छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बालकनी में मोटे धागे वाला जाल लगा था। ताकि कोई बच्चा रेलिंग पर चढ़ने के बाद नीचे नहीं गिर जाए। सलोनी ने जाल काटकर नीचे छलांग लगाई थी।कविता ने पुलिस को बताया कि सलोनी का कोई दोस्त था, जिसे लेकर उसके घर पर विवाद हुआ था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है।
Comments are closed.