शिवहर:यूनिवर्सल प्राउटिष्ट स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों के द्वारा जिले में पदस्थापित नए जिला पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं से अवगत कराते हुए जिले में प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च स्तरीय कॉलेज जैसे डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आई टी आई, डायट सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक व्यवस्था मजबूत करने का अनुरोध किया गया।
वही फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में वहां के शिक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसलिए शिवहर के विकास के लिए सर्वप्रथम शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अच्छा माहौल बनाने की जरूरत है ताकि विद्यार्थियों को उचित लाभ मिल सके।वही उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज और डायट में अब तक चहारदीवारी नहीं होने के कारण इन दोनों संस्थानों में होस्टल चालू नहीं हो सका है जिसके कारण छात्रों को बाहर निजी रूम किराए पर लेकर रहना पड़ता है।
फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अभिमन्यु आनंद ने कॉलेज के शैक्षणिक गतिविधियों के समस्याओं पर डाला।साथ ही शिष्टमंडल द्वारा बताया गया कि जिला में कहीं भी विभिन्न शैक्षणिक कार्य में संगठन के द्वारा सहयोग किया जाएगा।उक्त शिष्टमंडल में फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु आनंद इत्यादि उपस्थित थे।
Comments are closed.