अलीगढ़: आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। रविवार सुबह आवारा कुत्ते ने 3 महीने की मासूम को नोंचकर मार डाला।स्वर्ण जयंती नगर में पवन परिवार के साथ रहते हैं। उनकी शादी दो साल पहले सिहोर की रजनी से हुई थी। करीब 3 महीने पहले उनकी पत्नी ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। शनिवार को पवन की छोटी बहन की शादी थी। देर रात तक सारा परिवार शादी समारोह में ही व्यस्त रहा। रविवार सुबह रजनी अपने बच्चों को कमरे में सुलाकर कन्यादान करने चली गईं।
बच्ची की दादी आशा देवी ने बताया, ”सुबह मेरा पोता और दूसरे बच्चे कमरे में ही सो रहे थे। लेकिन मेरी 3 महीने की पोती दीक्षा वहां से गायब थी। सभी ने उसे खोजना शुरू किया। इसी बीच लोगों ने देखा कि घर के बाहर एक कुत्ता बच्ची को मुंह में दबाकर घूम रहा है। जब सभी ने उसे दौड़ाया, तो वह बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया। लोगों ने बच्ची को उठाया और तुरंत डॉक्टर के पास लेकर भागे। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। इसके बाद हम लोगों ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।”घटना का वीडियो भी सामने आया था। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र का है।
Comments are closed.