मोदीनगर:सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक हथियार बदल-बदलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है।रूबी नाम की एक युवती ने यूपी पुलिस को ट्वीट पर कई वीडियो टैग किया है। 44 सेंकड के एक वीडियो में एक युवक टेबल पर रखे हथियारों को बारी से बारी से लोड कर हवाई फायरिंग करता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहे हथियार अत्याधुनिक हैं। डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद एसएचओ मोदीनगर को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
मोदीनगर के तिबड़ा क्षेत्र में डेढ़ साल में अंदर दो हत्याएं हुई हैं। साल 2019 में तिबड़ा निवासी दीपेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दीपेंद्र की बहन रूबी ने सन्नी और अक्षय सांगवान सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दीपेंद्र की हत्या के करीब डेढ़ साल बाद वर्ष 2020 में नामजद आरोपी अक्षय सांगवान की हत्या कर दी गई थी। मामले में 12 लोग जेल गए थे। रूबी भी इनमें शामिल थी, फिलहाल वह जमानत पर है। वीडियो दीपेंद्र हत्याकांड से जुड़े आरोपियों का बताया जा रहा है।
Comments are closed.