मेरठ:पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में डिवाइडर से गाड़ी टकराने के बाद सरधना से पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई ने साथियों संग मिलकर एक शिक्षक से मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम के भाई सागर सोम अपने सोम के साथ पल्लवपुरम थानाक्षेत्र से गुजर रहे थे।
इसी दौरान रोड पर एक शिक्षक की कार से गाड़ी टकराकर डिवाइडर से जा लगी।इसके बाद सागर सोम और उनके साथियों ने शिक्षक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान शिक्षक घायल हो गया। उसने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। बताया गया कि शिक्षक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.