बरेली:प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र को ब्लैकमेल कर जालसाजों ने बैंक खाते से आठ लाख रुपये साफ कर दिए।इज्जतनगर थाने के आकांक्षा एंक्लेव निवासी युवती का एसबीआई कुर्मांचलनगर शाखा में खाता है। उसके खाते में उनके पिता ने प्लॉट बेच कर आठ लाख रुपये डाले थे। कुछ समय से युवती का भाई उसके पास रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। नवंबर 2022 में उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई। कॉल को छात्र ने रिसीव कर लिया। दूसरी ओर वीडियो कॉल पर नग्न लड़की थी। इस पर युवक ने कॉल कट कर दी।
कुछ समय के बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई। कॉल पर रुचि नाम की लड़की ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी और विक्रम नाम के व्यक्ति से बात कराई। विक्रम ने खुद को यूट्यूब का अधिकारी बताते हुए छात्र की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।युवती का कहना है कि जालसाज की धमकी से उसका भाई डर गया। विक्रम ने ब्लैकमेल कर उससे डेबिट कार्ड का सीवीवी नंबर समेत पूरी जानकारी ले ली। इसके बाद खाते से आठ लाख रुपये साफ कर दिए। मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।यह रकम डेबिट कार्ड के सीवीवी नंबर के जरिये ललितपुर की एसबीआई शाखा के खाते में ट्रांसफर किए गए। परिजनों ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Comments are closed.