राठ हमीरपुर: मंगेतर से मोबाइल फोन पर बात करते हुए शिक्षिका ने जहर खाकर जाने दे दी। पिता ने मंगेतर पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों के मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जरिया थाने के पहरा गांव निवासी राकेश राजपूत ने बताया कि पुत्री अर्चना (23) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। उसका रिश्ता धमना गांव निवासी भीकम सिंह के साथ तय किया है। 21 मई को शादी होनी थी।
बताया कि बुधवार की रात एक बजे पुत्री अपने मंगेतर से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। वह तनाव में थी। सुबह देखा तो कमरे में उसका शव पड़ा मिला। आरोप है कि मंगेतर ने पुत्री पर कुछ गलत आरोप लगाए थे। इसी से आहत होकर उसने जहर खाकर जान दे दी। मौत पर मां कमलेश, छोटी बहन काजल, भाई आकाश का रो-रो कर बुरा हाल है।जरिया एसओ विनोद कुमार ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका व आरोपी के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.