कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के तरौली गांव स्थित मदनपुरी बाबा मंदिर परिसर में दो बच्चों का मुंडन कराकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे ट्रॉली पर सवार 40 में से 22 लोग घायल हो गए।हादसे में बच्चे की दादी समेत दो की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने सीएचसी से कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सूचना पाकर सीओ और थानेदार ने मौके पर पहुंचकर जांच की।इसके लिए परिजन और गांव के करीब 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से तरौली गांव स्थित मदन पुरी बाबा मंदिर गए थे।
शाम को सभी लोग मुंडन संस्कार कराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तरौली बंबा पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई।लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और एंबुलेंस को खबर दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां ईएमओ डॉ. बृजेश कुमार ने सभी का इलाज किया। नीरज और रामवती की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।अन्य घायलों को इलाज के बाद सीएचसी से घर भेज दिया गया।थानेदार का कहना है कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.