लखनऊ:उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड से चार मरीजों की मौत हो गई है। दम तोड़ने वाले मरीजों में लखनऊ, मेरठ, झांसी और लखीमपुर के एक-एक मरीज हैं। प्रदेश में अब तक कोविड से कुल 23658 मरीजों की मौत हो चुकी है।रविवार को प्रदेश में 708 नए मरीज मिले हैं, जबकि 347 डिस्चार्ज हुए हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 3414 हो गई है।
प्रदेश में नए मिले मरीजों में लखनऊ में 156, गौतमबुद्ध नगर में 84, गाजियाबाद में 52, मेरठ में 56, वाराणसी में 26, बुलंदसहर में 12, प्रयागराज में 16, कानपुर गगर में 19, आगरा में 26, बिजनौर में 13, जालौन 16, रायबरेली 23, बाराबंकी 16, अमरोहा 15, फर्रुखाबाद 18, चित्रकूट 10, औरैया 11 मरीज मिले हैं। विभिन्न जिलों में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सतर्ककता बढ़ने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी सीएमओ कोविड अस्पतालों की लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.