गाजियाबाद: साहिबाबाद स्थित कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 से शुक्रवार शाम 6 बजे दो युवकों ने 12वीं की छात्रा को अगवा करने का मामला सामने आया है। वैशाली सेक्टर-5 में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते है। उनकी 17 वर्षीय बेटी शुक्रवार शाम को पौने छह बजे भाई को ट्यूशन से लाने के लिए घर से निकली थी। रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की गई। आरडब्ल्यूए ग्रुप पर सूचना प्रसारित हुई। कॉलोनी के लोग भी तलाश में जुट गए।
देर रात करीब एक बजे घर के कुछ दूरी पर चार मंजिला बिल्डिंग पर मिली।पुलिस को छात्रा ने बताया कि वह भाई को लेने गई थी। रास्ते में दो युवक आए। एक ने उसके सिर में डंडा मार दिया। वह बेसुध हो गई। रात में होश आया तो वह छत पर थी। उसके हाथ बंधे हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद यादव ने बताया कि रात में ही रिपोर्ट दर्ज करली गई थी। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।
Comments are closed.