तिलहर: खेतिहर किसान मजदूर संगठन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान के कुछ परिवार सदस्य और अन्य लोग विधायक विक्रम सिंह प्रिंस से सहयोग लेने पहुंचे इनके ऊपर अनेक धाराएं लगाई है तथा सत्र न्यायालय से जमानत भी मंजूर हो गई फिर भी कानून के रखवाले ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को कैद में रखने के लिए रासुका के जाल में फसा लिया तथा फर्जी रासुका लगाकर अपना नाम कमाना चाह रहे हैं। खेतिहर किसान मजदूर संगठन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान S/O रामबाबू हसनापुर के निवासी हैं उनके ऊपर पुलिस प्रशासन ने अनेकों धाराएं लगाई हैं।
उन्ही समस्याओं को लेकर अपने अपनी विधानसभा के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के पास अपनी समस्या लेकर गए उसमें सुधीर सिंह चौहान के परिवार के सदस्य और अन्य 10 लोग उपस्थित रहे फिर माननीय विधायक वीर विक्रम सिंह से बात होने के बाद मामला सामने आया जोकि माननीय विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस जी कोई भी सहयोग देने में असमर्थ हैं इनके कहने का मतलब है कि इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते। इसी के साथ-साथ एक बात आपको और बताते चलें कि सुधीर सिंह चौहान से इनके परिवारिक संबंध है यह नजारा देखने के बाद लग रहा है कि भाजपा के विधायक जी अपनी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं।
Comments are closed.