औरैया: जिले में अछल्दा थाना क्षेत्र के पसैया में मंगलवार सुबह एक झोपड़ी में अचानक से आग लग गई।पसैया निवासी टिंकू की झोपड़ी में मंगलवार सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद आग ने अनार नाथ, बंटू नाथ, राकेश नाथ व अमेना देवी की झोपड़ी को एक-एक कर अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठतीं देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।इस दौरान लोगों ने आग बुझाने के साथ पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। आग लगने के आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव की गलियां संकरी होने के चलते घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकीं।
इससे आग पर काबू पाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा।लोगों ने बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से अनार नाथ की झोपड़ी में रखे 50 हजार रुपये व गृहस्थी का सामान जल गया। वहीं अन्य लोगों की झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सामान जल गया। घटना की जानकारी पर सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह व थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने मौके पर पहुंचे।आग लगने से अनार नाथ के परिवार के सिर से छत छिन गई। पीड़ित ने रो-रो कर बताया कि उसकी बेटी 13 साल की है। बेटी के बड़ी होने पर उसकी शादी में कर्जा न लेना पड़े। इसलिए वह रुपये जोड़ रहा था। उसके जोड़े हुए 50 हजार रुपये भी आग से जलकर राख हो गए।
Comments are closed.