लखनऊ:मेडिकल कॉलेज के बाहर शुक्रवार की रात युवाओं के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।पुलिस कर्मी स्वयं विवाद रोकने के बजाए गार्डों को बुलाने की बात वीडियो में कहता सुना जा रहा है। वहीं मारपीट के बाद एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर फायर झोंकने का भी आरोप लगाया गया है। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) के बाहर शुक्रवार की देर रात कुछ युवा आपस में भिड़ गए। युवाओं के बीच जमकर लात घूसे चले। आक्रोशित युवाओं ने अस्पताल के बाहर खड़े ठेलें को पलट दिया और कुर्सियां तोड़ दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक खाकीधारी भी नजर आ रहा है जो युवाओं को मारपीट करने से रोकने की जगह दर्शक की भूमिका में नजर आ रहा है।
वीडियो में खाकीधारी पुलिसकर्मी थाने पर फोन कर फोर्स बुलाने के बजाए गार्डों को बुलाने की बात कहते हुए सुना जा रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद से लोग पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। मारपीट के बाद एक पक्ष के कोतवाली देहात के मोहल्ला घसियारीपुरा निवासी कुशमेंद्र चौधरी ने कोतवाली पर तहरीर देकर मारपीट के बाद फायरिंग का भी आरोप लगाया है।तीन राउंड की गई फायरिंग में किसी तरह उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है। फायरिंग होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। युवाओं के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट होने की घटना लग रही है।
Comments are closed.