उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा महिला सशक्तिकरण बातें करती है वहीं रायबरेली में जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के अधिकारी सरकार की मंशा को ठेंगा दिखाते हुए अपने कारगुजारियों से शासन को पलीता लगा रहे है मामला-सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरौलिया के अशोक कुमार ने एक लड़की को 2 सालों से शादी का झांसा देकर पूना शहर में ले जाकर यौन संबंध बनाता रहा। कुछ दिनों बाद जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो उसने शादी से मना कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए गर्भवती होने पर गर्भपात करा कर प्रयागराज मैं लड़की की ननिहाल में उसे लाकर छोड़ दिया और उसके साथ सारे संबंध खत्म कर लिए जिसके बाद पीड़ित लड़की ने संबंधित थाना कोतवाली सलोन में तहरीर दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। लड़की ने बताया विपक्षी दबंग प्रवृत्ति और ऊंची रसूख के हैं जिससे मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Comments are closed.