भाजपा के स्‍थापना दिवस पर निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली, लोगों ने किया भव्‍य स्‍वागत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

  • “भाजपा नेता श्रवण अग्रहरि के नेतृत्‍व में निकाला गया जुलूस*

  • नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने किया पूरे उत्‍साह से स्‍वागत

संतकबीरनगर : भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्‍यालय पर भाजपा नेता श्रवण अग्रहरि के नेतृत्‍व में विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। इस मोटरसाइकिल जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्‍या में व्‍यापारियों व विभिन्‍न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। हजारों मोटसाइकिलों के साथ जब यह जत्‍था जिला मुख्‍यालय के विभिन्‍न मार्गों से निकला तो लोगों ने दिल खोलकर स्‍वागत किया।

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के भाजपा से अध्‍यक्ष पद के प्रबल दावेदार व भाजपा नेता श्रवण अग्रहरि के नेतृत्‍व में सुगर मिल चौराहे से निकाला गया यह मोटरसाइकिल जुलूस भारतीय जनता पार्टी के नारों को गुंजायमान करते हुए निकला। इस दौरान श्रवण अग्रहरि ने कहा कि‍ 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्‍थापना इस उददेश्‍य से की गयी थी कि कांग्रेस के द्वारा चलाई जा रही हिन्‍दू विरोधी नीतियों के खिलाफ की गयी थी। भाजपा के नेताओं के द्वारा 44 साल पूर्व लगाया गया यह पौधा अब वटवृक्ष बन गया है। आज देश में साम्‍प्रदायिक ताकतों का सफाया करने में भारतीय जनता पार्टी सफल रही है। पार्टी को निरन्‍तर आगे बढ़ाते रहने से ही हमारी पार्टी के नेताओं के द्वारा किए गए कार्यों को गति मिलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशन में आज देश ही नहीं प्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। हमें इस धारा को रुकने नहीं देना है और शीर्ष तक ले जाने की आवश्‍यकता है।

यह मोटरसाइकिल जुलूस डीजे, गाजे बाजे की धुन पर जय श्रीराम व भारतीय जनता पार्टी का जय घोष करते हुए सुगर मिल चौराहे से जूनियर हाईस्‍कूल, बैंक चौराहा, गोलाबाजार, मुखलिसपुर चौराहा, भिटवा, मां समय जी चौक, भेली मंडी, बरदहिया बाजार, डीघा बाईपास, शिवाय होटल, मेंहदावल बाईपास, अंसार टोला, मां समय जी चौक, मुखलिसपुर ओवर ब्रिज, घोरखल तिराहा, विधियानी, स्‍टेशन पुरवा, तितौवा रेलवे क्रासिंग, सुगर मिल चौराहा होते हुए सुगर मिल के गेट पर आकर समाप्‍त हुआ। जुलूस का लोगों ने जगह जगह पुष्‍प वर्षा के साथ स्‍वागत किया।

जुलूस में अमित जैन, विनीत चडढा, राकेश जैन, अमित जैन, पवन जायसवाल, शिवाजी गुप्‍ता, सुभाष जैन, सुधीर जैन, अनूप जैन, देवेश चडढा, आकाश जायसवाल, हरीलाल गुप्‍ता, प्रिंस वर्मा, रामकुमार वर्मा, राकेश सिंह, सचिवेश श्रीवासतव, शोभित श्रीवास्‍तव, राजकुमार शाही, विपिन जायसवाल, सुबोध चौरसिया, राजीव चौरसिया, दीपक श्रीवास्‍तव, अभिनव अग्रवाल, पंकज गुप्‍ता, ऋषिकेश श्रीवास्‍तव, श्‍याम सिंह, अनिल अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, सत्‍यानन्‍द अग्रहरि, परमानन्‍द अग्रहरि, महेश गुप्‍ता, जुग्‍गीलाल, राजेश जायसवाल, अरविन्‍द, हरीलाल गुप्‍ता, परविन्‍दर सिंह, लकी सिंह, हरप्रीत सिंह, अनूप वर्मा, शिव कुमार यादव, दीपक विश्‍वकर्मा समेत हजारो लोग शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More