अलीगढ़: दरअसल पूरा मामला रसलगंज स्थित जिला अस्पताल मलखान सिंह का है, जहाँ जिला कारागार से पेशी के लिए बंदी को कोर्ट ले जाया जा रहा था तबी अचानक ही बंदी की तबियत खराब हो गई, जिसके कारण बंदी बेहोश हो गया, जिसको देख पेशी को लेकर ले जा रहे पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में बंदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा बंदी को प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके उपरांत बंदी की हालत सही होने के बाद बंदी को वापस जिला कारागार भेज दिया गया।
वही मामले में जानकारी देते हुए इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर कमल सिंह ने वताया की जिला कारागार से एक बंदी जिसका नाम नितिन पुत्र ब्रजेश निवासी सूरज पुर थाना बरला का बताया गया है जिसकी गरुवार को कोर्ट में तारीख थी जिस समय उसको तारीख पर ले जाया जा रहा था तभी अचानक ही उसके पेट में बहुत तेजी से दर्द उठा जिसके उपरांत वह बेहोश हो गया पुलिस के द्वारा उसको आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां हमारे द्वारा उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत सही होते ही जिला कारागार वापस भेज दिया गया है।
Comments are closed.