उप जिलाधिकारी बल्दीराय द्वारा लेखपालों का तबादला कई लेखपालों क़ो दी गई मलाईदार ग्राम सभा

तहसीलदार घनश्याम भारती की भूमिका पर उठ रहे है सवाल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर उप जिलाधिकारी बल्दीराय में चली लेखपालों की तबादला एक्सप्रेस ने उप जिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिये हैI तहसील बल्दीराय के कई लेखपालों का कहना है कि यह तबादला उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव द्वारा नहीं बल्कि तहसीलदार घनश्याम भारती द्वारा किया गया है तहसील बल्दीराय में लेखपालों का तबादला कई सवाल खड़े कर रहा है कई लेखपालों को जानबूझकर 2 से 4 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाली मलाईदार ग्राम सभाओं क़ो दिया गया है I जबकि जिले की वर्तमान सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने तहसील में बैठे लेखपालों को दूरदराज की ग्राम सभा देकर भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने की मंशा जाहिर कर चुकी हैI ताकि लेखपालों द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार को रुका जा सके यही नहीं पहले भी कई लेखपालों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं उसके बावजूद भी तहसील बल्दीराय में कई लेखपालों क़ो पैतृक आवास से बहुत नजदीक 2 से 4 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा देकर नया सवाल खड़ा कर दिया है Iकई लेखपालों को नजदीक के ग्रामसभा मिल जाने से ना केवल भ्रष्टाचार बढ़ेगा बल्कि ग्राम सभाओं में लेखपाल की राजनीति शुरू हो जाएगी I जबकि कुछ लेखपालों का तबादला 25 से 30 किलोमीटर दूर किया गया है उप जिलाधिकारी बल्दीराय द्वारा चलाये गये लेखपालों के तबादले पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि तहसीलदार घनश्याम भारती ने तहशील बल्दीराय मे जानबूझकर जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर लेखपालों के तबादले मे अपनी अहम भूमिका निभाई हैI कुछ लेखपालों का तो यह भी कहना है कि तहसीलदार बल्दीराय अनुसूचित जाति से आते हैं यही कारण है कि अनुसूचित जाति के लेखपालों को जानबूझकर नजदीक की मलाईदार ग्रामसभा देकर ऐसे लेखपालों को जातिगत फायदा पहुंचाया जा रहा हैI जबकि इसके बावजूद सवर्ण जाति से आने वाले लेखपालों को दूरदराज की ग्राम सभा देकर लेखपालों के तबादले की जिम्मेदारी पूरी कर दी गई है वही तहसील बल्दीराय के कई स्वर्ण लेखपालों क़ो 40 किलोमीटर से अधिक दुरी तय करनी पडती है I आखिर क्या कारण है कि अनुसूचित जाति से आने वाले लेखपालों क़ो नजदीकी ग्रामसभा दी गई है ऐसे मे तहसीलदार बल्दीराय पर उप जिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव पर अनुसूचित जाति के लेखपालों को नजदीक की मलाईदार ग्राम सभा देकर लेखपालों के तबादले की मंशा पर सवाल उठा दिए हैं Iसूत्र बताते हैं कि अनुसूचित जाति की कई लेखपाल तो ऐसे हैं I जिन्हें 2 किलोमीटर की दूरी की मलाईदार ग्रामसभा दी गई है जो भविष्य में ना केवल ग्राम सभा की राजनीति करेंगे बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर भी सवाल खड़े करेंगे ऐसे में उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव को स्वयं संज्ञान लेकर तहसील बल्दीराय मे लेखपालों के तबादले पर शासन प्रशासन की मंशा को स्पष्ट करना चाहिए यदि तहसीलदार घनश्याम भारती कि भूमिका प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जातिगत किया गया है तो भविष्य में लेखपालों द्वारा भ्रष्टाचार बढ़ेगा जिस पर पहले भी जिले की वर्तमान सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी सवाल उठा चुकी है I किसी भी लेखपाल को 20 से 25 किलोमीटर से कम दूरी की ग्रामसभा देना लेखपालों के भ्रष्टाचार को बढ़ाएगा इसलिए अति आवश्यक है कि लेखपालों द्वारा नजदीक की ग्राम सभाओ में की जाने वाली राजनीति को रोका जा सके I
सुल्तानपुर से मुकेश दुबे की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More