रायबरेली में आज योगी सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर। शासन ने 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था, उसी के मद्देनजर आज जिला प्रशासन की टीम ने राजेंद्र शुक्ला एसडीएम न्यायिक व सीओ सिटी वंदना सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ शहर के त्रिपुला चौराहे से लेकर मामा चौराहे तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से कब्जा करके लगाए गए होल्डिंग व अतिक्रमण को जेसीबी के द्वारा तोड़ा गया। जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि 15 अप्रैल तक अवैध वाहन स्टैंड से लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
Comments are closed.