संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने लगाई फांसी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट-

राष्ट्रीय जजमेंट समाचार/शिवली कानपुर देहात।बीते दिन सोमवार को महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे लटकता मिलने से हड़कंप मच गया । परिजनों की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी । पुलिस ने तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
कस्बा शिवली के शंकर नगर में दिन सोमवार की सुबह करीब 7 बजे महिला उमा पत्नी राम औतार उम्र करीब 23 वर्ष का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला । परिजनों की सूचना पाते ही शिवली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया । मृतक के पिता ईश्वर चंद्र पुत्र स्वर्गीय छुन्नीलाल निवासी सुंदरपुर जरसेन मूसानगर ने शिवली कोतवाली पहुंच कर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पुत्री उमा देवी का विवाह 3 जुलाई 2020 को रामअवतार पुत्र रामराज निवासी सजेती कानपुर वर्तमान समय शंकर नगर शिवली के साथ नगद रुपये व गृहस्थी का सामान देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कि थी । लेकिन पुत्री के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते हुए हत्या कर दी । मृतक के पिता ने ससुराली जन पति राम अवतार , ससुर रामराज देवर पुष्पेंद्र सास पान कुमारी ननन्द सुधा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है । उपनिरीक्षक कृपाल सिंह हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार कांस्टेबल प्रवीण कुमार महिला कांस्टेबल कालिंदी देवी ने मुखबिर की सूचना पर पति राम अवतार , ससुर रामराज व सास पान कुमारी को बैरी कस्बा के बैरी तिराहा मैथा रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम ने बताया कि 498 ए व 304 बी आईपीसी दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More