राँची: प्रदेश में एक सौ करोड़ रूपए के मिड डे मील घोटाला के मुख्य आरोपी संजय तिवारी का फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए।एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर बरियातू थाना की पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए रिम्स के एक कर्मचारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार प्रियरंजन और अमरदीप ने संजय तिवारी के लिए फर्जी कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट तैयार कर उसे दिया था।उसी रिपोर्ट के आधार पर संजय तिवारी ने अदालत को झांसा दिया और फरार हो गया।
गौरतलब है कि शनिवार को रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने संजय कुमार तिवारी पर बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।संजय ने रिम्स के माइक्रोबायो लॉजी विभाग के नाम पर फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। जिसका लैब आईडी 19एन कोव/8एल36068 और एसआरएफ आईडी 2033902753189 है। इस आईडी संख्या को रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष द्वारा फर्जी बताया गया है। साथ ही किसी व्यक्ति ने गलत ढंग से एतवा टोप्पो के व्यक्तिगत डाटा को आईसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड कर डाउनलोड रिपोर्ट पर फर्जी हस्ताक्षर कर दिया।
Comments are closed.