शाहजहांपुर-तनवीर खाँ का लगातार तीसरी बार सपा जिलाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर तनवीर खाँ का लगातार तीसरी बार सपा जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

शाहजहांपुर । समाजवादी पार्टी का लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर तनवीर खां का हुआ सपा कार्यालय पर भव्य स्वागत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी जनपद शाहजहांपुर का लगातार तीसरी बार तनवीर खान को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सपा से संभावित लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप द्वारा तनवीर खां का स्वागत समारोह बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजन किया गया इस मौके पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहना कर और शॉल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया और सम्मानित किया इस मौके पर नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने अपने संबोधन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी का आभार व्यक्त किया और कहा अखिलेश यादव जी ने जो लगातार तीसरी बार जो हम जैसे छोटे सिपाही पर भरोसा जताया है उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा और आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करते हुए सभी सीटों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश यादव व पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा राजेश कश्यप सपा नेता राजेश वर्मा ,अतिउल्ला सिद्दीकी,विजय सिंह, अवधेश कुमार पाल, संतोष कुमार पाल, राम रतन लाल सोनी, हर्ष गंगवार, स्तुति गुप्ता,हफ़ीज़ अंसारी, रवि कश्यप, अरविंद कश्यप, सुमित कश्यप, सर्वेश मिश्रा, चंद्र मोहन यादव, छोटे मुन्ना, कय्यूम मेंबर, तालिब खान, शमसुद्दीन मलक, फराज खान, डॉक्टर जफर, विपिन यादव,अनिल वर्मा, सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे ।।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More