थाना नवाबगंज के आनंदा पुर गांव में प्रेम प्रसंग में बीच में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने सिर में ईट मारकर मौत के घाट उतार दिया और अपने 5 बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया थाना नवाबगंज के आनंदपुर नवादा गांव के रहने वाले पप्पू पेशे से मजदूरी और कान सफाई का काम करता था जो अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ गांव में रह रहा था इसी बीच पत्नी के गांव निवासी एक युवक से अवैध संबंध बन गए जानकारी पर पप्पू ने अपनी पत्नी को समझाया तो उसने झगड़ा किया बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और प्रेमी के साथ संबंध बरकरार रहे क्षेत्र के याकूबपुर गांव के रहने वाले पप्पू के बहनोई छोटेलाल के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपने भाई के घर आनंदा पुर गई थी जहां उसकी मौजूदगी में पत्नी के प्रेमी ने पप्पू पर हमला किया था इस बीच उसने किसी तरह से मिन्नतें करके अपने भाई पप्पू को बचाया था और वापस घर लौट कर उसे उसकी पत्नी के प्रेम के बारे में बताया था जिसके बाद छोटेलाल अपने साले पप्पू के घर पहुंचा और उसकी पत्नी को काफी समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई पिछली रात पप्पू शराब के नशे में घर आया और फिर एक बार पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद उसकी पत्नी बग्गा ने पप्पू को किसी तरह जहरीला पदार्थ खिला दिया फिर उसके सिर में ईट मार कर उसे घायल कर दिया और मरणासन्न हालत में छोड़कर रात्रि में घर से फरार हो गई घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी लोगों ने घायल पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया
Comments are closed.