पत्रकार समाज कल्याण समिति का शिकारपुर में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

पीड़ितों को न्याय दिलाने में पत्रकारों की अहम भूमिकाः रमेश चंद दिवाकर

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट अलीगढ रिपोट आमिर खान

बुलंदशहर शिकारपुर नगर स्थित सबा फार्म हाउस में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार समाज कल्याण समिति यह मुख्य अतिथि सूरजभान बघेल ने कियाः मां सरस्वती के पूजन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय पत्रकार समाज कल्याण समिति के संस्थापक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजभान बघेल ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र के भव्य भवन का चौथा स्तंभ है | पत्रकार समाज के सम्मानित व्यक्ति है | पत्रकारों को चाहिए कि वह गरीब , दलितों और बेजुबानों की जुबान बने |
उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार समाज कल्याण समिति ने एक ऐसा भवन बनाया है जिसमें पत्रकारों को प्रवास के दौरान सुविधाओं की व्यवस्था है | राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों को जोड़ने और सरकार द्वारा सुविधाएं प्रदान करने के लिए वह प्रयत्नशील है |
पूर्व जिला जज रमेश चंद दिवाकर को उन्होंने समिति का राष्ट्रीय संरक्षक घोषित किया |
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला जज रमेश चंद दिवाकर ने कहा कि पत्रकारिता समाज में सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य है स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों व समाज के बीच महत्वपूर्ण सेतु का कार्य किया था | खोजी पत्रकार जिज्ञासु होता है और छुपे हुए तथ्यों को उजागर करता है उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता अब आसान नहीं रह गई है तमाम तरह की चुनौतियों से जूझते हुए पत्रकार समाचारों का संकलन कर रहे हैं। पीड़ितों के न्याय की आस जब टूटने लगती है तो पत्रकार ही उन्हें न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
लोक पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रकाश में लाता है |
जेपी हॉस्पिटल चिट्टा के यूनिट हेड डॉक्टर सुमित प्रताप सिंह ने पत्रकारों के इलाज पर होने वाले खर्च में 10 परसेंट छूट की घोषणा की
उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए डॉ विनोद शर्मा पूर्व सभासद एवं रूबी खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यवीर यादव, जिला पंचायत सदस्य मांगेराम सूर्यवंशी
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र निगम ,आमिर खान जिला सचिव अलीगढ़ पंकज शर्मा प्रदेश महा सचिव, अशोक पाठक सतीश कुमार सचिन आज़ाद सुभाष सिंह साजिद कुरेशी फरीद अंसारी बबली अंजान, अशोक कुमार यतेंद्र त्यागी अनिल राजपूत मुशीर खान मुमताज अली जेपी गौतम शिवकुमार शर्मा, धर्मेंद्र लोधी अजय शर्मा सुरेश शर्मा ,मुकेश आर्य,,सुभाष विशाल गर्ग गोल्डी शर्मा विवेक शर्मा जगवीर मीणा, बाबूलाल, अमित वर्मा, प्राची शर्मा ,साक्षी चौधरी, विपिन शिशोदिया पीएस धनोलिया विकास गौतम राजेन्द्र सिंह नीरज सुदामा , अधीर त्यागी सचिन गौतम कदीम राजपूत तेजवीर शर्मा उर्फ मोनू रीशु ,रुपेश आर्य, इरशाद मलिक, प्रीति शर्मा रविन्द्र इंशा विनीत ठाकुर आदि सम्मिलित हुए सभी पत्रकारों को उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं केकार्यक्रम का संचालन पुनीत शर्मा राजवंश ने किया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More