देवरिया: फ्रण्ट लाईन कार्यकत्रियों व प्रधानों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

0
मईल/सलेमपुर। पोषण अभियान मे सम्मिलित कनवर्जेंन्स विभागों द्वारा ग्राम एवं ब्लाक स्तरीय कार्य योजना तथा फ्रण्ट लाईन कार्यकत्रियों व प्रधानों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण गुरुवार को विकास खण्ड भागलपुर के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण मे उपजिलाधिकारी बरहज को सामिल होना था लेकिन जिला स्तरीय बैठक मे सामिल होने के कारण वे नही आ सके।
बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी भागलपुर सच्चिदानन्द ने कहा कि ब्यक्ति को आजीवन स्वास्थ्य रखने के लिए पोषण जरुरी है।
उन्होंने ने कहा कि ग्राम पंचायत मे आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य एवं पोष दिवस को सघन व मजबूत बनाया जाय उन्होंने ने कहा कि इसके लिए फ्रण्ट लाईन वर्कर ट्रीपल ए अर्थात आगन बाड़ी,आशा, व ए एन एम का सहयोग अपेक्षित है।
प्रशिक्षण मे बोलते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी विमल पाल सिंह ने गर्भवती महिलाओं , किशोरियों, व बच्चों को नियमित पोषाहार व नियमित टीकाकरण की जानकारी दे ते हुए ब्यापक चर्चा की। प्रशिक्षण मे खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरबल राम, ओम प्रकाश मिश्र,
सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय, इन्द्र जीत प्रसाद, बी पी एम आर के यादव पर्वेक्षक पुष्पा सिंह, विन्ध्यवासिनी राय, सरोज बाला देवी,
किसमती देवी, गीता देवी, अर्चना सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण मे आगन बाडी कार्यकत्री. आशा ,ए एन एम व पंचायत प्रधान. व शिक्षा विभाग के अध्यापक उपस्थित थे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More