विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया गया | इसी क्रम में विधायक एवं जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
इस अवसर पर दस्तक अभियान के तहत लोगों को साफ सफाई और स्वच्छता का शपथ दिलाई गई ।
अभियान का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा |

सभी विभाग इसे गंभीरता के साथ संचालित करें। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को कार्य योजना के अनुरूप संपादित कराई जाएं |
इस महत्वपूर्ण जनहित कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एनएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग, नाला नालियों की सफाई, तालाबों और पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ों की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा विभाग वार की जाएगी। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अभियान को संपादित कराने हेतु 285 एएनएम, 2665 आशा और 2736 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लगाया गया है।
जनपद के 1040 ग्राम पंचायतों सहित 1686 राजस्व ग्रामों, तीन नगर पालिका सहित 16 नगर पंचायतों के कुल 266 वार्ड में संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन व प्रचार प्रसार गतिविधियां कराई जाएंगी |
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डा. हरिनंदन प्रसाद, डा. जे.आर सिंह, डा. नरेंद्र कुमार , डा.ललित, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अरविंद कुमार ,पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डा अंकिता, जिला एपिडमोलॉजिस्ट डा.रवि यादव, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, जिला पुरुष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुशील श्रीवास्तव, जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा संजू अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ओमप्रकाश , सेनेटरी इंस्पेक्टर रश्मि , सहायक मलेरिया अधिकारी मुकेश दीक्षित, मलेरिया निरीक्षक विवेक दीक्षित , रिषभ श्रीवास्तव, विकास वर्मा, फाइलेरिया निरीक्षक विशाल चौधरी,वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक श्री निशांत अवस्थी ,रामचंद्र तिवारी मोहमद आरिफ , राजकिशोर ,यूनिसेफ से मोहमद दिलशाद , पाथ संस्था से जितेंद्र कुमार ,तथा जिला मलेरिया इकाई के सभी कर्मचारियों और सहयोगी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More