लखनऊ- 5 आईएएस अफसरों के हुए स्थानांतरण,13 आईपीएस एवं पीसीएस अफसरों के भी हुए तबादले

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

यूपी में शनिवार को पांच आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पीसीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं।

आईएएस कृष्ण कुमार को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईएएस दिव्य प्रकाश गिरि को स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

आईएएस संयुक्ता समद्दार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस आनंद कुमार को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद बनाया गया है।
इन पीसीएस अफसरों के हुए तबादले:
– राकेश सिंह एडीएम वित्त बाराबंकी से एडीएम प्रशासन रायबरेली।
– अरुण कुमार सिंह ओएसडी एलडीए से एडीएम वित्त बाराबंकी।
– श्मशाद हुसैन मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर से अपर आयुक्त मेरठ।
– शैलेंद्र मिश्रा एडीएम वित्त भदोही से मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर।
– वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त भदोही।
– रामप्रकाश एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन।
– अनूप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम सिटी आगरा।
– मंगलेश दुबे एसडीएम बलरामपुर से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर।
– देवेंद्र प्रताप सिंह अपर आयुक्त सहारनपुर से एडीएम वित्त बलिया।
– जयनाथ मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ)गोंडा से उप निदेशक दिव्यांगजन निदेशालय लखनऊ।
– महेश प्रकाश एसडीएम अम्बेडकरनगर से सीआरओ गोंडा।
– नीता यादव सीआरओ बस्ती से कमांडेंट नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ।
– ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एसडीएम बहराइच से सीआरओ बस्ती।

प्रदेश में 13 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं:

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More