धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर ‘एक साल नई मिसाल’

 कार्यकाल के अन्तर्गत 'जन सेवा' थीम पर बहुद्देशीय शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

रामनगर। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर (शुुकवार) को रामनगर विधानसभा क्षेत्र के पीएनजी राजकीय महाविद्यालय रामनगर में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं मुुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 संदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

शिविर में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास, उद्योग, पूर्ति शिक्षाविभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग व आदि विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए जिसमें उपस्थित आम जनमानस को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई।

क्षेत्रीय विधायक ने प्रदेश सरकार के ‘एक साल नई मिसाल’ की अनेक उपलब्धियों पर शिविर में उपस्थित आम जनमानस को बधाई देते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनता के द्वार पर जाकर उनकी परेशानियों व समस्या को उनके ही द्वार पर समाधान करना है व आम जनता को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारियों एवं समस्याओं से निजात दिलाना है। शिविर में विधायक ने 25 लाख से निर्मित ग्राम कानियां रामनगर में मिनी स्टेडियम में ड्रेसिंग कक्ष निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई जनउपयोगी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही। कहा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र मे तेजी से विकास कर रहा है। इसके तहत प्रदेश में अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, पदेश मे सख्त नकल विरोधी पहला कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है।

शिविर में मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को डिक्शनरी किट, महालक्ष्मी किट, प्रधानमंत्री आवास योजना के पमाण पत्र, देने के साथ ही आदि प्रमाण पत्रों का वितरण एवं विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कम समय पर जी-20 की तैयारियां एवं सफल आयोजन पर अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रमुख क्षेत्र पंचायत श्रीमती रेखा रावत, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, नगर मडल अध्यक्ष मदन जोशी, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, खंड विकास अधिकारी उमाकांत पन्त, प्राचार्य मोहन चंद पांडे, मनीष अग्रवाल, किशोरी लाल, नरेंद्र चौहान, गणेश रावत, वीरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शिविर में भारी संख्या में आए लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More