सहसवान नगर के मोहल्ला सैफुल्ला गंज मैं हरी के नगला जाने वाले मार्ग पर देसी शराब के ठेके पर अत्यधिक देसी शराब पीने के चलते एक अधेड़ की मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है तथा शिनाख्त के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना भेजते ही परिवार में कोहराम मच गया I
मिली जानकारी के अनुसार थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम जल्लूपुर निवासी घरेंद्र उर्फ धनिया 60 वर्ष सहसवान नगर के मोहल्ला सैफुल्ला गंज में ग्राम हरे के नगला जाने वाले मार्ग पर स्थित देसी शराब के ठेके से सुबह 10:00 बजे के लगभग पहुंचकर देसी शराब लेकर पीना शुरू कर दी सुबह से ही लगातार देसी शराब पी रहे धरेंद्र ने शाम 4:00 बजे के लगभग अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मृत्यु हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घरेंद्र देसी शराब का ठेका खुलते ही आकर बैठ गया तथा लगातार शराब का सेवन करता रहा I
अचेत अवस्था में पड़े होने पर ग्रामीणों ने थाना कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी जिस पर मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने जब उसमें किसी भी प्रकार कि कोई शारीरिक गतिविधि नहीं मिली जब देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने मृतक के शव को छीलकर के पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है शिनाख्त हो जाने के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया I
Comments are closed.