बाँदा:सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई प्रदर्शनी देखने आए हुए थे। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। दोनों परिवारों में मातम का माहौल है।पतवन गांव निवासी रामस्वरूप यादव का पुत्र अहम उर्फ मैनेजर अपने चचेरे भाई महेंद्र यादव पुत्र छोटेलाल व पड़ोसी सूरज विश्वकर्मा के साथ बबेरू प्रदर्शनी देखने आया था।
बाइक से वापस घर जाते समय बबेरू कोतवाली क्षेत्र के औगासी रोड ग्राम बेसड़ा खेर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि उनका दोस्त सूरज विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे घायल अवस्था में सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
Comments are closed.