शिवहर: जिले मे रविवार के दिन दो प्रखंडों में दो जगह आग लगी है। पिपराही प्रखंड के बेलवा वार्ड नंबर 8 में रामचंद्र पासवान के घर तथा डुमरी कटसरी के नया गांव में आग लगी ।आग से घर जलकर राख हो गया। मौके पर फायर बिग्रेड की भी गाड़ी पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया।पिपराही प्रखंड के बेलवा के पूर्व मुखिया कमलेश पासवान के बड़े भाई रामचंद्र पासवान की साली एवं उसके दूध मुंहे बच्चे की मौत आग लगने से हो गई है जबकि कई घर जलकर राख हो गया है।
बेलवा में घटनास्थल पर एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद वासिक हुसैन, अंचलाधिकारी कुमारी पुष्प लता ,थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता आदि पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है।वही डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव में भी 5 घर जलकर नष्ट हो गया थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ,अंचलाधिकारी गौतम कुमार पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है।
Comments are closed.