हरियाणा:अंबाला में बेटी की शादी के लिए घर में रखा कैश और जेवर में नशेड़ी बेटे ने ही सेंध लगा दी।मेन बाजार कालाआंब निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसका इकलौता बेटा कपिल कांबोज नशे का आदी है। उसने कपिल को बेदखल किया हुआ है। उसकी बेटी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।शिकायत कर्ता ने बताया कि उसकी बेटी के रिश्ते की बात चल रही है। बेटी की शादी के लिए 3.50 लाख कैश, 4 जोड़ी कानों के टॉप्स, 1 जोड़ी झुमका, 1 गले का हार, 2 हाथों के कंगन व एक माथे का टीका घर पर रखा हुआ था।
8 मार्च को जब वह शादी में जाने लगे तो देखा कि घर से कैश और जेवर दोनों चोरी है। राकेश ने बताया कि चोरी 25 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुई। आरोप लगाए कि उसके बेटे ने अपने दोस्तों के साथ 1 लाख रुपए खर्च कर दिए, जबकि 2.50 लाख कैश शिव कॉलोनी निवासी नितिन और रविकांत को जेवर दिए हैं। उसने पुलिस को 20 मार्च को शिकायत सौंपी थी। आरोपियों ने उसका कैश और जेवर लौटाने की बात कही थी, लेकिन पुलिस भी अब तक बरामद नहीं करा सकी। पुलिस ने आरोपी बेटे कपिल के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.