बरेली: विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को अवैध तरीके से विकसित की जा रहीं पांच कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। एक दिन पहले भी बीडीए ने 10 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की थी। दो दिन में 15 अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है।बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि लाल फाटक से बदायूं रोड और बुखारा मोड़ के निकट ये अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। प्रमोद साहू आदि 20 बीघा में क्लासिक सिटी के नाम से अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे।
यहां सड़क, नाली, प्रवेआरबीएमआई के सामने 30 बीघा में रामभरोसे लाल आदि अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर रहे थे। उसे भी ध्वस्त करा दिया। प्रमोद साहू आदि लोग बुखारा रोड पर 20 बीघा में प्लॉटिंग कर रहे थे। बीडीए को पता लगा तो कार्रवाई हुई। रामभरोसे लाल व कुछ अन्य लोग 25 बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कराए गए। कार्रवाई के दौरान अभियंता अनिल कुमार, अजय कुमार शर्मा, रमन अग्रवाल, एसके सिंह आदि मौजूद रहे।बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने कहा कि प्लॉट खरीदते वक्त बीडीए से अनुमोदित साइट प्लान मांग लीजिए। संदेह हो तो बीडीए कार्यालय में संपर्क कर संबंधित कॉलोनी के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
Comments are closed.