वाराणसी:दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में करीमन सिंह की पान जनरल स्टोर की दुकान को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। करीमन सिंह ने बताया कि रात आठ बजे दुकान बंद करके वो घर चले गए थे। आसपास की दुकानें भी ग्यारह बजे करीब बंद हो गईं। बारह बजे के लगभग दुकान में आग लगाई गई।
देवरिया गांव के रामप्रवेश सिंह ने आग की लपटें देखीं आनन-फानन में लोग जमा हुए तब तक गुमटी जलकर राख हो चुकी थी। करीमन सिंह का कहना है कि दुकान में लगभग पचास हजार मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। घटना अजगरा चौकी से मात्र 500 मीटर दूरी पर हुई है। व्यवसाई ने चोलापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
Comments are closed.