पीलीभीत: पूरनपुर क्षेत्र में ईंट भट्ठे के पास खोदा गया गड्ढा एक मासूम के लिए मौत का सबब बन गया। शनिवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में डूबकर नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।घटना पूरनपुर क्षेत्र के गांव दिलावरपुर की है। गांव निवासी पप्पू के नौ वर्षीय पुत्र शिवम की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शिवम गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। स्कूल जाने से पहले शनिवार की सुबह वह टहलने गया था, तभी दौरान गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि ईंट पाथने के लिए गड्ढा खोदा गया था।
Comments are closed.