करौली बाबा ने मेरी जिन्दगी बर्बाद करदी मेरी पत्नी मुझको छोड़ चली गई- एक वरिष्ठ अधिवक्ता

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

कानपुर में मारपीट के आरोपी करौली बाबा उर्फ डॉ. संतोष सिंह भदौरिया और उसके परिवार के खिलाफ एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंचकर बुधवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर वीवीआईपी ड्यूटी पर थे। लिहाजा उनके एवज में स्टाफ अफसर अशोक कुमार सिंह ने शिकायत सुनी। अधिकारी ने बिधनू थानेदार को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. देवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आराजी संख्या 1858 व 1859 करौली पिपरगवां में संतोष सिंह भदौरिया उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर लवकुश विद्या आश्रम नाम से ट्रस्ट बना है। उसकी आड़ में यह लोग अशिक्षित और भोले भाले लोगों को भूत प्रेत और पितृ दोष उतारने के नाम पर बरगलाते हैं। इन सबसे बेतहाशा धन उगाही करते हैं। बाबा अपना यू ट्यूब चैनल ईश्वरीय चिकित्सा विज्ञान केंद्र के नाम से चलाता है, इसमें उसने धर्म को लेकर कुछ गलत टिप्पणियां भी की हैं। उन्होंने इस संबंध में अधिकारी को दो वीडियो के लिंक भी उपलब्ध कराए हैं।

करौली बाबा के खिलाफ एक अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। बिधनू थाना प्रभारी को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।-अशोक सिंह, स्टाफ अफसर पुलिस कमिश्नरग्रामीणों का आरोप है कि करौली बाबा उर्फ संतोष भदौरिया ने राजस्व विभाग में सेटिंग कर करौली गांव में घूर (कूड़ा डालने की जगह) की जगह भी कब्जा कर ली। ग्रामीणों की माने तो आश्रम के सामने चकबंदी के दौरान ग्रामीणों को घूर डालने के लिए जमीन आवंटित हुई थी।इटावा के भरतना निवासी मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ पोरवाल ने बाबा पर गंभीर आरोप लगाया है। सौरभ ने बताया कि अगस्त 2022 में आगरा निवासी उनकी सास बाबा के संपर्क में आईं थीं। जिसके बाद बाबा ने उन्हें शराब छुड़वाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद उनकी पत्नी स्वीटी ने भी बाबा की बातों में फंसकर करीब 90 हजार रुपये हवन, मारण व मिलान, रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा कर दिए थे।इसके बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इस बात को लेकर जब उनकी पत्नी से विवाद हुआ तो वह घर छोड़कर मायके चली गई। वह बोले कि बाबा ने पूरी जिंदगी तबाह कर दी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More