गुरुग्राम: जिले के कोटला गांव स्थित झील में मंगलवार को नाव डूबने से उसमें सवार युवकों की मौत हो गई।मंगलवार दोपहर 3 बजे मुस्ताक (23) पुत्र बसरू, यासीर (15) पुत्र जमशेद, साकिब (17), साहिल (15) पुत्र इकबाल निवासी गांव आंकेड़ा और नजाकत (19) पुत्र जैकम गांव सिंगलहेड़ी कोटला झील देखने पहुंचे। इस दौरान झील के पास रखी एक नाव में पांचों बैठ गए और झील में सैर करने लग गए। इस दौरान नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई। नाव पलटने से पांचों झील में गिर गए। इस बीच किसी तरह तैरते हुए यासीर तो बाहर निकल आया। लेकिन अन्य चारों को तैरना न आने के कारण झील में डूबने लगे।
यासीर ने बाहर आते ही शोर मचाया तो कुछ दूरी पर मछली पकड़ रहे आंकेड़ा गांव के हप्पू मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गांव के लोगों को फोन कर सूचना दी और डूबे हुए युवकों को बचाने झील में उतर गए। इस दौरान दो युवाओ को किसी तरह हप्पू ने बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अन्य दो को युवकों भी झील से निकाल लिया। इस दौरान ग्रामीण उन्हें मेडिकल कॉलेज नल्हड़ लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चारों को पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी ले जाया गया।हर किसी की जुबान पर इन युवाओं के इस दुखद हादसे का जिक्र था।
Comments are closed.