कंचौसी औरैया: असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की बिजली सोमवार रात्रि 2 बजे के बाद असेनी पावर हाउस में तकनीकी खराबी आने से 13 घण्टे तक बाधित रही जिससे नोगवा ,पुरवा महिपाल ,अमरपुर ,सुंदरपुर, रंजीतपुर ,विजई पुरवा, बट्टहा सहित दस गावो के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा बिजली मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद बहाल हो सकी। उपभोक्ताओं ने कई बार अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो बात नही हो सकी।
उपभोक्ताओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ा।बिजली दोपहर 3 बजे बहाल हो सकी, बिजली बाधित होने से दस गावो के लोगो को समस्या का सामना करना पड़ा।उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग बिल तो समय से जमा करवा लेता है लेकिन बिजली कभी टाइम से नही आती है.इस संबंध में जेई राजेश कुमार ने बताया पावर हाउस आये तकनीकी फाल्ट की वजह से समस्या उत्पन्न रही।बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
Comments are closed.