गाजियाबाद: लोनी कोतवाली क्षेत्र के खन्ना नगर कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे आहद(4) पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिर गया। करीब 5 फीट गहरे टैंक में भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराया।
पिता आशु मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी फरजाना, दो बच्चे साहिल और अरशद हैं। घटना के दौरान तीनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। मां ने तीनों को अंदर बुलाया था। मां के बुलाने पर साहिल और अरशद अंदर आ गए और आहद पड़ोसी के मकान में चला गया।
Comments are closed.