अलीगढ: दिल्ली की बड़ी अवार्ड कंपनी ब्रांड आइकन द्वारा इंटरनेशनल फेम अवार्ड का आयोजन किया गया था। अलीगढ़ से दीप्ति नानवानी ने बेस्ट ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड जीता। दीप्ति नानवानी को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सम्मानित किया। दीप्ति नानवानी ने अवार्ड में नॉमिनेशन के लिए मापदंड के बारे में बताया कि बिजनेस के लिए गूगल पर दिए रिव्यू , इंस्टाग्राम पेज पर एक्टिविटी देखकर अवार्ड में नॉमिनी रखा गया।
दीप्ति नानवानी एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। दीप्ति का अलीगढ़ के स्वर्णजयंती नगर में मेकअप का संस्थान हैं। वह मेकअप से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर देती हैं, जो कि बहुत सराहे जाते हैं। दीप्ति को अमर उजाला ने नारी शक्ति सम्मान से भी सम्मानित किया था।पांच साल के दौरान दीप्ति को देश में काफी जगह पर अपनी पहचान बनाने और दूसरी महिलाओं को प्रेरित करने के लिए भी सराहा गया।
Comments are closed.