रायबरेली में अज्ञात चोरों की घिनौनी करतूत सामने आई है बेखौफ बोलेरो सवार अज्ञात चोरों ने एक दलित परिवार के घर में घुसकर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया वहीं अधेड़ महिला ने बुजुर्ग मां व नाबालिग बेटे को कमरे में बंद करने के बाद चोरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का भी गम्भीर आरोप लगाया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी नवीन सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का दावा किया है दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित मदापुर गांव का है जहां की निवासिनी एक वृध्द अपनी 40 वर्षीय पुत्री व नाबालिग नाती अंकित के साथ गांव के बाहर बने घर में सो रही थी तभी रात को बोलेरो सवार तीन अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म के बाद घर में बंधी बकरियों को उठा कर फरार हो गए हलांकी अभी पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से इंकार किया है।
Comments are closed.