पिता की शिकायत पर 15 दिन पहले हुई महिला की मौत के बारे में उसके पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था| जिलाधिकारी के आदेश के बाद महिला का शव पुलिस ने कब्र से निकलवा कर अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| बदायूं के बिल्सी थाने के ग्राम सचेती पट्टी निवासी अजीज ने अपनी बेटी नसीम बानो का निकाह जगतपुर निवासी बाबू के साथ किया था| 3 मार्च को नसीब बानो की मृत्यु हो गई|
परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर उनकी बिना जानकारी के उनके पहुंचने से पहले ही उसके शव को जगतपुर के नए कब्रिस्तान में दफना दिया| अजीज ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की, उनके आदेश के बाद आज 15 दिन के बाद प्रशासनिक अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट व थाना बारादरी पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया| और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| नसीब बानो के गले पर चोट के निशान भी पाए गए थे |
Comments are closed.