बरेली:थाना हाफिजगंज से प्राप्त समाचार के अनुसार ,ईट भट्टा पर मजदूरी करने वाले एक मजदूर की 4 साल की बच्ची को एक दरिंदे ने टॉफी दिलाने के बहाने ले जाकर दरिंदगी की| और फरार हो गया |पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है| और आरोपी की तलाश में जुट गई है| थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 4 वर्ष की बेटी अपने घर के बाहर खेल रही थी |उसी समय गांव का ही रहने वाला फारुख आया |और उसे टॉफी दिलाने के बहाने पड़ोस के एक खाली मकान में ले गया |
जहां उसने बेटी से दरिंदगी की |मां को जब काफी देर तक बेटी दिखाई नहीं पड़ी ,तो वह इधर-उधर खोजते हुए उस मकान के पास से गुजरी ,तो बच्चे की रोने की आवाज उसने सुनी| जब वह अंदर गई तो आरोपी बच्ची को छोड़कर भागने लगा |मा ने बच्ची को ले जाकर थाने में शिकायत की| और घटना की जानकारी दी| पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके
घर पर दबिश डाली | लेकिन वह हाथ नहीं आया |पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| बताया जाता है कि बच्ची का पिता एक भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता है|
Comments are closed.