गाजियाबाद: विजयनगर में पड़ोसी ने कहासुनी होने पर दंपती पर हमला कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर पड़ोसी ने छह माह की गर्भवती के पेट में लात मारी और अभद्रता की। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आकर उन्हें बचाया। महिला का कहना है कि उनकी मां दूसरी गली में रहने वाले हरीश के घर पर थीं।
रविवार को वह पति के साथ मां को लेने हरीश के घर गईं, जहां हरीश से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि हरीश ने उनके और उनके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सोना और शशिबाला ने भी हरीश का साथ दिया। मामले में उन्होंने हरीश, सोना और शशिबाला के खिलाफ विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया है। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.