राम रहीम पर सुनवाई से पहले, डेरा समर्थक दंपती से मिली 3 करोड़ की नकदी

0
मानसा. मानसा में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई दंपती से लगभग 3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां इलाके का रहने वाला यह दंपती एक टोयोटा गाड़ी में तलवंडी-रामा मंडी के रास्ते मानसा के गांव दलियेवाला जा रहा था।
चेकिंग में दो बैगों में 2 करोड़, 99 लाख, 53 हजार रुपए मिले। संतुष्ट जवाब नहीं दे पाने के चलते नकदी को सील कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है।
यह बरामदगी उस वक्त हुई, जब पंचकूला की सीबीआई अदालत में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर चल रहे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में फैसला आना है। चर्चा है कि यह पैसा चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था। एसएसपी मनधीर सिंह ने बताया कि
डीएसपी सिमरजीत सिंह और सहायक थानेदार अवतार सिंह मुखबिर की सूचना पर गांव भैणी बाघा और बहणीवाल के पास चेकिंग शुरू कर दी। तभी हरियाणा की तरफ से आ रही एक टोयोटा गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें दो बैग नोटों से भरे मिले।
पुलिस ने करंसी को सील कर दिया। मौके पर जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मशीन से गिनती की गई तो यह राशि 2 करोड़, 99 लाख, 53 हजार रुपए निकली। पूछताछ में कार सवार दंपती का कहना था कि यह नकदी चंडीगढ़ के रहने वाले उसके दोस्त की है, जो बिल्डिंग कंट्रैक्टर है। उसी के कहने पर ये लोग करंसी को मानसा के गांव दलियेवाला छोड़ने जा रहे थे।
संदिग्ध दंपती की पहचान सिरसा जिले के गांव संत नगर के रहने वाले निर्मल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह और उसकी पत्नी सुखचैन कौर के रूप में हुई है। ये डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी बताए जा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस नकदी को आगामी 11 जनवरी को पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े मामले की सुनवाई के चलते हरियाणा से पंजाब के रास्ते चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था, क्योंकि सुनवाई के दौरान माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर हरियाणा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है।
इसी के चलते हरियाणा सरकार ने राम रहीम की पेशी रोहतक की सुनारियां जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कराए जाने का फैसला लिया।
इस पर मंगलवार को ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार की याचिका के हक में फैसला दिया है। फिलहाल, पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में और खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More