उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अशरफ का सिपाही साथी गिरफ्तार
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
बरेली: जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से अवैध तरीके से उसके गुर्गों की मुलाकात करने के मामले में एसआईटी लगातार गिरफ्तारी कर रही है। अब एसआईटी ने पीलीभीत जेल के आरक्षी मनोज गौड़ को गिरफ्तारी की है। मनोज एक महीने पहले तक बरेली जिला जेल में तैनात था।इससे पहले पकड़े गए बरेली जेल के आरक्षी शिवहरि अवस्थी के साथ मिलकर मनोज प्रयागराज से आने वाले गुर्गों की बिना पर्ची के अशरफ से जेल में अलग जगह ले जाकर मुलाकात करवाता था। सर्विलांस रिकॉर्ड में उसका नंबर मिलने के बाद कई और सबूत जुटाकर सोमवार को उसकी गिरफ्तारी की गई।
सात मार्च को बरेली जिला जेल में तैनात सिपाही शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी की सप्लाई करने वाले नन्हे उर्फ दयाराम को एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद जेल में अशरफ से मुलाकात करने वाले दो गुर्गों की गिरफ्तारी हुई।अशरफ से जेल में मुलाकात करने वाले गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें अशरफ, उसका का साला सद्दाम और उसका साथी लल्ला गद्दी भी शामिल है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। सद्दाम और लल्ला गद्दी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही हैं। शूटरों ने 10 और 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात की थी। इनमें विजय चौधरी उर्फ उस्मान, गुलाम और अजहर समेत नौ लोग शामिल थे।
Comments are closed.