लुफ्थांसा: एयरलाइन के एक विमान को हवा में जोरदार झटका लगा, जिसके चलते विमान में सवार सात यात्री घायल हो गए। इसके बाद विमान की अमेरिका के वॉशिंगटन में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हैरानी की बात ये रही कि विमान से उतरने से पहले एयरलाइन ने सभी यात्रियों से घटना की तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने को कहा। बता दें कि झटका लगने के बाद विमान में खाने पीने का सामान इधर उधर बिखर गया था। हालांकि इसके बावजूद विमान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
घटना एक मार्च की है, जब लुफ्थांसा एयरलाइन का विमान एयरबस ए330-300 अमेरिका के ऑस्टिन से फ्रैंकफर्ट जा रहा था।झटकों के चलते विमान में सवार सात लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तस्वीरों में दिख रहा है कि झटकों के चलते विमान में खाने-पीने का सामान इधर उधर बिखरा हुआ है। विमान भी मामूली तौर पर क्षतिग्रस्त हुआ। यात्रियों को झटकों के चलते हल्की चोटें आई हैं। एक यात्री के कूल्हे की हड्डी भी टूट गई। विमान में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि विमान करीब 4 हजार फीट तक गिरा था, जिससे विमान में सवार यात्रियों को झटका लगा।
Comments are closed.