मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थाना मड़ावरा पुलिस ने गत शाम कार में रखकर अवैध रूप से गांजा ले रहे दो व्यक्तियों को दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मड़ावरा पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जाहर सिंह यादव,सुभाषचन्द्र शर्मा,हेड कॉन्स्टेबल आलमगीर,सिपाही अनूप पटेल,महिला सिपाही शालिनी पाल,कविता शर्मा के साथ शाम को पैदल गस्त एवं संदिग्ध वाहनो की चेकिंग हेतु कस्बे में भ्रमणशील थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे के रोहणी बांध तिराहे के पास एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार बम्होरी कलां की तरफ से आ रही है,जिसमे अवैध रूप से कुछ रखा है,मुखबिर की सूचना पर मड़ावरा पुलिस तत्काल रोहणी बांध तिराहे पर पहुँचकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगी,तभी सामने से आ रही सफेद कलर की कार में बैठे दो युवक अपने-अपने हाथ मे थैले लेकर गाड़ी छोड़कर भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों पकड़कर उनकी जमा तलाशी ली तो दोनों के थैलों में पांच-पांच किलोग्राम अवैध रूप से रखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों को मड़ावरा थाने लेकर आई जहां पर पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः जितेन्द्र राजपूत पुत्र स्व. देवेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 36 वर्षनिवासी मुहल्ला इतवारी टोरी थाना मोतीनगर जिला सागर, आनन्द ठाकुर पुत्र महराज सिंह ठाकुर उम्र 28वर्ष निवासी जिन्दा सेमरा थाना बहेरिया जिला सागर बताया पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध स्वापक औषिधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायलय में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
वही अवैध गांजा सप्लाई के लिए प्रयोग में ली गई स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 16 ET 4626 को उपनिरीक्षक जाहर सिंह यादव ने मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत धारा 207 में पाबंद(सीज) की कार्यवाही की गई।
Comments are closed.