हाइड्रोलिक क्रेन कि चपेट में आने से महिला किसान की दर्दनाक मौत
4 घंटे तक आक्रोशित ग्रामीण नें किया रोड जाम
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट-
गाजीपुर । भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के गौराखास गांव के पास सरसों काटने गई किसान महिला रमावती देवी उम्र 60वर्ष की हाइड्रोलिक क्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई मौत के बाद हाइड्रोलिक चालक तत्काल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गया ।जहां महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाल तारावती ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में वाहन से शव लेकर थाने पहुंची ही थी की ग्रामीण पहुंचकर वाहन से शव नीचे उतार कर मनिहारी जखनिया मार्ग स्थित थाना के सामने शव रखकर चक्का जाम कर मुवावजे की मांग की एक घंटे बाद नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य ने समझाकर मामला शांत कराया। कोतवाल तारावती ने तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामवती देवी उम्र60 वर्ष पत्नी दशराम राम के दो पुत्र तीन पुत्रियां थीं। जो दस बिस्वा खेती बारी व पति मेहनत मजदूरी करके जीविकोपजन चलाते थे।आज सुबह खेत से सरसो काटने घर से कुछ दूरी पर पहुंची थी की रेलवे के स्लीपर उठाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन चपेट मेने से महिला की मौत हो गई। पूरा परिवार रोने बिलखने लगा । तारावती ने बताया कि पति के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर
Comments are closed.