गाजियाबाद:टीला मोड़ थाना क्षेत्र से युवक को लोगों द्वारा चोरी के शक में पकड़कर जमकर पीटने की खबर सामने आ रही है। आरोप है कि उसकी तबीयत बिगड़ने के बावजूद आरोपियों ने उसकी लगातार पिटाई की और ट्रीमिंग मशीन से उसका सिर मूंड कर गंजा कर दिया।इस मामले में ट्विटर पर गाजियाबाद पुलिस को शिकायत की गई थी।
टीला मोड़ थाना पुलिस ने तत्काल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी सलमान, शाहरुख, अनिल, जयकिशन और वाजिद को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक का आरोप है कि आरोपियों ने एक विशेष धर्म को आहत करने के इरादे से यह गलत काम किया था। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
Comments are closed.